लेखनी प्रतियोगिता -15-Sep-2023 एक रात की दुल्हन
एकता यह सोच सोच कर बेचैन हो रही थी कि जब मेरा परिवार और नीरज का परिवार हम दोनों की शादी के खिलाफ नहीं है तो नीरज मुझसे शादी करने से इंकार क्यों कर रहा है।
जबकि जब मैं अपनी ममेरी बहन की शादी में एक सप्ताह के लिए चली गई थी तो मेरे घर से दो दिन जाने के बाद ही मामा मामी के घर नीरज पहुंच गया था और जब पिताजी भैया को पता चला था कि नीरज मेरे पीछे-पीछे मामा जी के घर तक पहुंच गया है तो पिताजी भैया के अपमान करने के बाद भी वह मामा मामी के घर से इसलिए नहीं गया था कि वह बार-बार यही बात कह रहा था कि मैं एक सप्ताह क्या एक पल भी एकता के बिना जी नहीं सकता हूं।
और जब मम्मी पापा भैया ने नीरज के साथ शादी करने से साफ इंकार कर दिया था तो नीरज दुखी होकर मेरे घर के सामने आमरण-अनशन पर बैठ गया था लेकिन अब वह अचानक मुझसे शादी करने से क्यों इंकार कर रहा है।
तभी एकता की मां जाकर एकता से कहती है "तू नीरज के पीछे जान देने पर तुली हुई है, उधर नीरज एक अमीर लड़की से शादी करने की तैयारी कर रहा है, उस अमीर लड़की का पिता नीरज को देखने आया है।"
मां की यह बात सुनकर एकता गुस्से में नीरज के घर जाती है और नीरज के मां पिता नीरज को देखने आए अमीर लड़की के पिता के सामने नीरज से गुस्से में कहती है "अगर तुमने मेरे अलावा किसी और लड़की से शादी करने की सोची भी तो मैं तुम्हें जान से मार कर खुद आत्महत्या कर लूंगी।"यह कहकर एकता रोने लगती है।
नीरज एकता को ज्यादा गुस्से में देखकर अपने घर से बाहर चला जाता है तभी एकता की मां नीरज के घर भाग कर आती है और नीरज के माता-पिता से कहती है "जल्दी चलो नीरज हमारे घर के सामने चक्कर आने के बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर गया है।"
नीरज के मां-बाप पड़ोसियों की मदद से नीरज को अपने घर लाकर पलंग पर लिटा देते हैं।
जिसको एकता लड़की का पिता समझ रही थी वह नीरज का डॉक्टर था।
एकता की मां कहती है "मुझसे ही गलती हो गई जो मैंने एकता से झूठ कह दिया कि नीरज को एक अमीर लड़की के पिता अपनी बेटी से शादी करने के लिए देखने आए हैं।"
एकता जब तक कुछ समझ पाती एंबुलेंस नीरज को अस्पताल ले जाती है अस्पताल पहुंचने के बाद एकता को पता चलता है कि नीरज को ब्लड कैंसर है और नीरज कुछ ही घंटों का मेहमान है, और नीरज ने ही सबको अपनी बीमारी के बारे में एकता को बताने के लिए मना किया था ताकि एकता उसे बेवफा समझ कर उसकी मौत के बाद किसी अच्छे लड़के से शादी कर ले, यह सुनने के बाद एकता रो रो कर अपनी सुध-बुध खो देती है।
और अपने परिवार नीरज के परिवार के बहुत समझाने के बाद एकता खुद को संभाल कर सबके सामने नीरज से कहती है "मैं नीरज से आज ही शादी करूंगी एकता की जिद के आगे झुक कर उसी रात एकता के परिवार वाले और नीरज के परिवार वाले नीरज एकता की शादी करवा देते हैं।
और शादी की पहली सुबह ही नीरज की मृत्यु हो जाती है। एकता के माता-पिता को जीवन भर दुख रहता है कि उनकी बेटी बस एक रात ही दुल्हन बन सकी और अपना बाकी जीवन नीरज की विधवा बनाकर काट रही है।
Varsha_Upadhyay
15-Sep-2023 04:19 PM
Nice 👍🏼
Reply
Mohammed urooj khan
15-Sep-2023 03:39 PM
👌👌👌👌
Reply